चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
19 Jan, 2025
टीम का ऐलान करने के दौरान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुंबई स्थित मुख्यालय में राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की उपस्थिति में 6 फरवरी से इंग्लैंड के विरुद्ध शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज और 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और वहीं उप कप्तान के रूप में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम के नाम पर मुहर लग चुकी है।
यशस्वी जायसवाल को भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे फॉर्मेट में पहली बार जगह मिली है। वहीं भारत के होनहार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए जो चोट के चलते पिछले 14 महीना से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बनाए हुए थे।
शमी के साथ कुलदीप यादव और हर्षदीप सिंह की भी वनडे टीम में वापसी हो गई है। हर्षदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेकर चयन कर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया। जिसके चलते वह टीम में जगह बनाने में सफल हुए वहीं युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे टीम में जगह बनाने में असफल रहे इसका कारण उनका खराब प्रदर्शन है।
दूसरी और भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी भारतीय वनडे टीम में शामिल हैं। लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पाँच वे टेस्ट(सिडनी टेस्ट) की दूसरी पारी में पीठ की एठन के चलते उनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ है। उनकी फिटनेस रिपोर्ट ही तय करेगी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग 11 में खेल पाएंगे या नहीं।
हालांकि यह तय है कि जसप्रीत बुमराह 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे उनकी जगह हर्षित राणा टीम का हिस्सा होंगे।
इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा।
चैंपियन ट्रॉफी - 19 फरवरी से 9 मार्च
भारत के सभी मुकाबले दुबई में होने हैं।
यदि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचता है तो उसका मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा और यदि वह ऐसा नहीं कर पता है तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।
Write a comment ...