संस्कृति और खेल का खूबसूरत संगम

क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी क्रिकेट प्रतियोगिता होती है, जिसमें पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी नहीं बल्कि कर्मकांडी, वेदपाठी ब्राह्मण खेलते हैं। इसलिए इसमें खिलाड़ी लोअर व टी-शर्ट की जगह धोती और कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं।

पूरे क्रिकेट मैच की कमेंट्री भी हिंदी, अंग्रेजी में न हो करके संस्कृत भाषा में होती है। और इस प्रतियोगिता के प्रशंसक भी कोई साधारण नहीं होते बल्कि संस्कृत संस्थानों में अध्यनरत छात्र और उनसे संबंधित लोग होते हैं। जी हम बात कर रहे हैं परशुराम कल्याण बोर्ड द्वारा संस्कृत भाषा के प्रति लोगों के हृदय में सम्मान और जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित महर्षि मैत्री क्रिकेट स्पर्धा । 

जिसका आयोजन पिछले 4 सालों से भोपाल के अंकुर ग्राउंड में किया जा रहा है। पश्चिम के देशों में योग को लोकप्रिय करने में अहम भूमिका निभाने वाले महर्षि महेश योगी की जयंती के मौके पर इस वर्ष भी इस स्पर्धा का पांचवा संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। इस चार दिवसीय स्पर्धा जिसमें 12 टीमें भाग ले रही हैं। 9 जनवरी को स्पर्धा का सेमीफाइनल और फाइनल होना तय किया गया है। इस स्पर्धा में प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा। 

विजेता और उपविजेता टीमों के लिए रखे गए हैं विशेष उपहार :-

विजेता टीम को 21000 रुपये जबकि उपविजेता टीम को 11000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसी के साथ दोनों टीमों को वेद और कर्मकांड से जुड़ी पुस्तक भी उपहार स्वरूप में दी जाएगी जबकि जीतने वाली टीम को संस्कृति बचाओ मंच द्वारा 22 जनवरी को भगवान रामलला के विशेष अभिषेक में भाग लेने के लिए अयोध्या दर्शन व संगम नगरी प्रयागराज में 144 वर्ष बाद आयोजित महाकुंभ में भी जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसी के साथ विजेता टीम को 100 वर्षों का पंचांग भी उपहार स्वरूप में दिया जाएगा । 

संस्कृत भाषा में मैच कमेंट्री के दौरान इस्तेमाल किए गए विभिन्न क्रिकेट शब्दों का संस्कृत रूपांतरण :-

1) क्रिकेट- क्रिकेट

2) पिच- क्षिप्या

3) Bat- वैट

4) गेंद - कण्दुकम्

5) wicket keeper- स्तोभरक्षकः

6) शॉट पिच - अवक्षिप्तम्

7) पकड़ो- गृहीतः

8) stump out- स्तोभितः

9) Run out- धाविन्नष्टम्

10) Bold- गेन्दितः

11) LBW- पादवाधा

12) wide ball- अपकन्दुकम्

13) No ball- नोकन्दुकम्

14) Hit- वेधः

15) Four- चतुष्कम्

16) Six- षठकम्

17) ऋण- दहनम्

18) अंपायर- रेखाः

19) Batsman - वल्लकः

20) Baller- गेन्दकः

21) spinner- चक्रगेन्दकः

22) wicket- स्तोभः

23) over- पर्यासः

24) Bounce- घातगेन्दू

25) लक्ष्य- वैध्यम् । 

स्पर्धा में टीमों के नाम भी चर्चा का विषय बने

आचार्य पाणिग्राही, श्री लक्ष्मीनारायण गुरुकुलम् ,नीलकंठ एकादश , महर्षि वशिष्ट, आवन गुरुकुलं, मां वैष्णो गुरुकुलम् , गांधी नगर,

महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ , गुफा मंदिर, नीरज रेवांचल एकादश, विश्वनाथ एकादश, भवभूति एकादश संस्थान, बाहुबली एकादश और महर्षि एकादश नाम की टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेले जाने हैं।

Write a comment ...

Write a comment ...